The Impact of Mercury in the First House: Lal Kitab 1941 with Astrologer Vijay Goel - EP61

Learn about the impact of Mercury in the First House in Lal Kitab 1941 with Astrologer Vijay Goel. Discover personality traits, characteristics, and more. Contact for detailed Lal Kitab PDF. #mercuryInFirstHouse #LalKitab #VijayGoel #Astrology

लाल किताब 1941 की विवेचन शृंखला का ये मेरा एकसठवां वीडियो है। इसमे मैंने “बुध खाना नंबर 1” (जब कुंडली के पहले घर मे बुध स्थित हो) के बारे मे विश्लेषण करने का प्रयास किया है।
भारतीय ज्योतिष में कुंडली के पहले घर को लग्न भाव अथवा लग्न भी कहा जाता है तथा भारतीय वैदिक ज्योतिष के अनुसार इसे कुंडली के बारह घरों में सबसे महत्त्वपूर्ण घर माना जाता है। इस भाव से व्यक्ति की शरीर यष्टि, वात-पित्त-कफ प्रकृति, त्वचा का रंग, यश-अपयश, पूर्वज, सुख-दुख, आत्मविश्वास, अहंकार, मानसिकता आदि को जाना जाता है। इससे हमें शारीरिक आकृति, स्वभाव, वर्ण चिन्ह, व्यक्तित्व, चरित्र, मुख, गुण व अवगुण, प्रारंभिक जीवन विचार, यश, सुख-दुख, नेतृत्व शक्ति, व्यक्तित्व, मुख का ऊपरी भाग, जीवन के संबंध में जानकारी मिलती है। व्यक्ति कांतिमय देह वाला होता है। बुध एक के समय यदि शनि सात में है तो व्यक्ति हिम्मत का मालिक होता है। वह जो भी काम हाथ में लेता है उसे पूरा करके ही दम लेता है। दूसरों के दिल को काबू में रखने में माहिर। बुध एक के समय सूर्य का संबंध हो तो औरत अमीर घराने की होगी। माना जाता है कि ऐसा व्यक्ति राजपाट वाला या खुदगर्ज चिकित्सक होता है। सावधानी : बहन, बुआ, बेटी को नाराज न करें। माँस-मछली और शराब से दूर रहें। बुध यदि अशुभ हो रहा हो तो हरा रंग, व्यापार, हकिमी आदि कार्य में सावधानी बरतें।
ये विवेचना लाल किताब ज्योतिषियों के अलावा, भृगु नंदी नाड़ी ज्योतिषियों और वैदिक (पाराशर) ज्योतिषियों के लिए भी उपयोगी हो सकती है। वीडियो के बारें मे अपनी प्रतिक्रिया से अवगत अवश्य कराएं। लाल किताब 1941 का विस्तृत वॉल्यूम PDF फॉर्मेट मे प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप्प (+918003004666) पर संपर्क करें।
http://www.vijaygoel.net/ #mercuryInFirstHouse #LalKitab #LalKitabAstrology #mercury #बुध #Budh #LalKitabAstrologer #LalKitab1941 #LalKitabJyotish #VijayGoel #A
4 years ago
Comment
Comment Response Powered by DKSCORE AI